सातवां पहर/सक्ती-मनोज यादव
त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आधारभूत अभिमुखीकरण तीन दिवसीय प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया। जिसमें पंचायती राज व्यवस्था की बारिकियो के बारे में विस्तार से जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई ।

जनपद पंचायत सक्ति में 14 से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन प्रशिक्षण जनपद पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिया गया इस अवसर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजेश राठौर ने कहा कि शासन की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण एक आवश्यक अंग है उन्होंने यह भी कहा कि जनपद पंचायत या किसी भी निकाय में निर्वाचित एवं मनोनीत होने वाले जनप्रतिनिधि जो पहली बार निकाय में पहुंचते हैं उन्हें प्रशिक्षण देना अनिवार्य होता है वर्तमान समय में ग्रामीण अंचल के सभी वर्गों के लोग निर्वाचित होकर जनपद पंचायत में प्रतिनिधि बने हैं जिसमें गृहणी महिलाएं भी शामिल है ऐसे में राज्य शासन के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था जनप्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने साथ ही साथ शासन की योजना के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कराने के लिए ऐसे प्रशिक्षण की आवश्यकता को हमेशा महत्व दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अंचल में निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को निर्माण कार्यों का लाभ लंबे समय तक मिल सके।

प्रशिक्षण उपरांत जनपद पंचायत सीईओ आर एस साहू ने जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर उपाध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल एवं सदस्यों को प्रमाण पत्र का वितरण कर जनपद पंचायत के वर्तमान परिषद को आपसी सामंजस्य बनाकर अच्छे ढंग से संचालित करने के लिए शुभकामना दी । प्रशिक्षण के दौरान लेखाधिकारी रविकांत अग्रवाल एवं संकाय सदस्य जितेंद्र कुमार यादव उपस्थित थे