सातवां पहर/मुंगेली
राज्य परियोजना कार्यालय समग्न शिक्षा रायपुर के निर्देश पर संकुल व्यवस्था के अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को संकुल केंद्रों में शैक्षिक समन्वयक के कार्य निर्वहन हेतु आदेशित किया गया, इसमें नगर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मुंगेली के शैक्षिक समन्वयक के रूप में शिक्षक नेमीचंद भास्कर को दायित्व मिला है।
जारी आदेश में संकुल समन्वयक के कार्य का भी उल्लेख करते हुए विद्यालय की एक बड़ी जिम्मेदारी सौपी गयी है । नेमीचंद भास्कर जो वर्तमान में प्राथमिक शाला पिपरपारा में बतौर शिक्षक पदस्थ हैं।