असम में 10 जनवरी यानी शुक्रवार से शुरू होने वाले खेलो इंडिया गेम्स से
ठीक एक दिन पहले गुरुवार को 12 साल की तीरंदाज शिवांगिनी गोहेन घायल हो
गईं। अभ्यास के दौरान शिवांगिनी के गले में तीर घुस गया है।
बताया जा रहा है कि ये हादसा उनके घर के पास डिब्रूगढ़ के छबुआ में हुआ।
गोहेन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) की ट्रेनी हैं। शिवांगिनी छबुआ के साई
ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करती हैं।
वहां के स्थानीय डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग
अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां गोहेन का इलाज चल रहा है।