Home Blog

राजेन्द्र वैष्णव बने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, समर्थकों में हर्ष व्याप्त..

सातवां पहर/मुंगेली

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन से राजनीति की शुरुवात करने वाले राजेन्द्र वैष्णव को देश के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में नवीन दायित्य मिला है। इसके साथ ही वे वर्तमान में कवर्धा विधान सभा प्रभारी भी है।
विद्यार्थी जीवन से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहने वाले राजेन्द्र वैष्णव भाजपा संगठन के विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। जिनमे प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के मुंगेली नगर अध्यक्ष, बिलासपुर जिला संयोजक, युवा मोर्चा के मुंगेली नगर अध्यक्ष, बिलासपुर जिला महामंत्री एवं मुंगेली भाजपा जिला मंत्री जैसे विभिन्न पदों पर रहे है।
वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बनाए जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।

पांच दिवसीय ध्यान शिविर प्रारम्भ…

ओशो पिरामिड ध्यान आश्रम मदनपुर में पांच दिवसीय ध्यान शिविर का आज उद्घाटन हुआ स्वामी गोपाल भारती द्वारा संचालित इस ध्यान शिविर में छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के बाहर से 30 साधक इस शिविर में सम्मिलित हुए हैं आज शाम 6:30 से ओशो संध्या सत्संग ध्यान से इस शिविर की शुरुआत हुई कल सक्रिय ध्यान विपश्यना ध्यान कुंडलिनी ध्यान और संध्या सत्संग ध्यान होगा इसी तरह आने वाले 4 दिनों तक सक्रिय ध्यान और संध्या सत्संग के अलावा अन्य ओशो के विभिन्न ध्यान प्रयोग कराए जाएंगे

36 वां नेशनल गेम: छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल महिला टीम ने पिछली बार की विजेता केरल को 1-0 से हराया

0 अपने पूल में सबसे आगे है छत्तीसगढ़ की सॉफ्टबॉल महिला टीम कल दिल्ली से होगा मुकाबला

रायपुर, 09 अक्टूबर (एजेंसी) 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की सॉफ्टबॉल महिला टीम ने आज पिछली बार की विजेता केरल की टीम को 1-0 से हरा दिया। 5 इनिंग तक चले इस रोमांचकारी मैच में दर्शकों की दिलचस्पी अंत तक बनी रही। छत्तीसगढ़ सॉफ्टबॉल महिला टीम मेजबान गुजरात और केरल को हराकर अपने पूल में सबसे आगे है। कल छत्तीसगढ़ का मैच दिल्ली के साथ होगा।
आज हुए मुकाबले में केरल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और छत्तीसगढ़ को पहले बैटिंग करने के लिए कहा। केरल ने शानदार शुरुआत की और अपनी जोरदार पिचिंग में छत्तीसगढ़ के पहले बैटर गंगा सोना को शून्य पर आउट कर दिया, लेकिन दूसरे बैटर अंजू तांडी ने केरल की जोरदार पिचिंग का बहुत ही हिम्मत के साथ मुकाबला किया और हिट मारकर पहले बेस में पहुंचने पर कामयाब रही। उसके बाद छत्तीसगढ़ की बरखा यादव ने भी अपनी बैटिंग से अंजू तांडी को थर्ड बेस तक पहुंचाने में मदद की। बैटिंग का यह क्रम आगे नहीं बढ़ पाया और सोनाली साव ने एक लंबा हिट मारा जो कैच हो गया और इस तरह सोनाली आउट हो गई। लेकिन इस दौरान अंजू तांडी ने बेहतरीन रनिंग का प्रदर्शन करके एक रन पूरा कर लिया।  
इसके बाद छत्तीसगढ़ की फील्डिंग में गंगा सोना ने बहुत जोरदार पिचिंग की और केरल की सभी बेहतरीन बैटर को शून्य पर आउट कर दिया। इस प्रकार पहले इनिंग पर छत्तीसगढ़ की टीम 1-0 से आगे हो गई। दूसरी से लेकर पांचवी इनिंग तक दोनों ही टीमें रन बनाने के लिए जोर आजमाइश करते रहे लेकिन बार-बार थर्ड बेस पहुंचने के बावजूद कोई भी टीम रन बनाने में कामयाब नहीं हो सकी।
केरल ने पांचवी इनिंग तक छत्तीसगढ़ को और रन बनाने का मौका नहीं दिया। इस समय तक छत्तीसगढ़ केरल की टीम से से एक ही रन से ही आगे थी। इसके बाद केरल की बैटिंग थी। जिसमें केरल ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और खेल रोमांचकारी हो गया। एक बार तो ऐसा लगा कि केरल की टीम एक ही हिट में 2 रन बना लेगी लेकिन छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी बरखा यादव, अंजू तांडी ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए बहुत ही कठिन कैच पकड़े जिससे केरल की टीम शून्य पर आउट हो गई और इस संघर्षपूर्ण मैच को छत्तीसगढ़ 1-0 से जीतने में कामयाब रही।

लद्दाख में बड़ा हादसा: भूस्खलन की चपेट में आए सेना के तीन वाहन, 6 सैनिकों की मौत

सातवां पहर (एजेंसी)
लेह-लद्दाख में भूस्खलन की चपेट में सेना के तीन वाहन आने से 6 सैनिकों की मौत हो गई है। हादसा शुक्रवार सुबह उस समय हुआ जब सेना की तीनों गाड़ियां लद्दाख से आगे जा रही थीं। अचानक रास्ते में भारी भूस्खलन हो गया। इसमें 6 जवानों की मौत हो गई। सेना ने इसकी पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है। भारतीय सेना के काफिले के 03 वाहन सुबह लद्दाख से दूसरे ग्लेशियर जाते समय भारी भूस्खलन की चपेट में आ गए, जिसमें 6 जवानों की मौत हो गई।

इससे पहले अगस्त में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भैरव घाटी और नेलांग के बीच भूस्खलन की चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई थी। इसी पेट्रोलिंग टीम में शामिल एक डॉक्टर घायल हो गया था। इनके अलावा कुछ अन्य जवानों को रेस्क्यू किया गया था।

खबरें और भी हैं