अवैध प्लाटिंग करने वालो की बढ़ सकती है मुश्किलें, एक के बाद अब दूसरे की शिकायत..आगे क्या.?

सातवां पहर/ मुंगेली
मुंगेली रायपुर मुख्य मार्ग के बाएं तरफ पर, बुंदेली खार (कोदूकापा मोड़) के पास नहर की दिशा को मोड़कर, अवैध कॉलोनी निर्माण की तैयारी करने संबंधी शिकायत युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय साहू ने तहसीलदार मुंगेली के समक्ष की है, शिकायत में उल्लेख किया है कि उक्त प्लाट को बेचने के लिए नहर का रूट डायवर्ट किया गया है, जो गलत होने के साथ अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त प्लाट का न तो डायवर्सन कराया गया है और न ही टाउन एण्ड कंट्री प्लानिंग के नियमों पालन किया गया है। उक्त प्लाट की बिक्री के लिए कॉलोनाइजर लायसेंस भी नहीं लिया गया है।

कृषि भूमि का रकबा हो रहा है कम..

जिला बनने के बाद से मुंगेली शहर के चारो तरफ मानो कॉलोनी बनाने वालों की बाढ़ सी आ गई है कृषि भूमि को छोटे छोटे टुकड़ों में काटकर प्लाटिंग की जा रही है इससे न केवल कृषि भूमि का रकबा कम हो रहा अपितु शासन को मिलने वाले राजस्व पर सेंध लग रही है। कहीं ऐसा तो नही कि इन पर बड़ी कार्यवाही न होना ही, वो वजह है जिसके कारण ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है ऐसे में प्रशासन को सख्त रवैया इख्तियार करना चाहिए । बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here