नही तो…पीने के पानी तक को तरस जाएगी जनता, लोगो की कलेक्टर से अपील, समस्या का समाधान और दोषियों पर कार्यवाही की मांग..मामला पी एच ई विभाग से जुड़ा..

सातवां पहर/मुंगेली
गर्मी का मौसम और पानी की किल्लत, एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान न हो तो लोगो का जीना दुर्भर हो जाएगा, पृथ्वी में पलने वाला जीव चाहे वह किसी रूप में है, बगैर पानी के उसका जिंदा रह पाना असंभव है इसीलिए कहा गया है जल है तो कल है, जल ही जीवन है। ऐसे में यदि यह सुनने को मिले कि 21 वीं सदी में जब लोगो के पास पर्याप्त संसाधन है उसके बाद यदि उन्हें पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है तो फिर प्रशासन की कार्यशैली पर उंगली उठना लाजमी है। एक ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत छतौना, विकासखंड मुंगेली, जिला मुंगेली का सामने आया है जिसमे ग्रामपंचायत छतौना के निवासियों ने कलेक्टर मुंगेली के समक्ष पत्र पेश किया है, जिसमे बताया है कि गांव में ही पिछले 01 वर्ष से पानी टंकी का निर्माण किया गया है जिसे लगभग 06 माह पूर्व चेक करने के लिए चालू किया गया था. तब भारी मात्रा में पानी लिकेज हुआ, फिर ठेकेदार द्वारा रिपेयरिंग करके टंकी को उसी हाल में छोड़ दिया गया। उक्त पानी टंकी से आज दिनांक तक पानी सप्लाई शुरू नहीं किया गया है इसके अलावा गांव के अधिकतर घरो में पानी सप्लाई हेतु कनेक्शन नहीं दिया गया है। इसके विपरित कनेक्शन देने के नाम पर सड़क को बीच से खोद कर ऐसे ही खुला छोड़ दिया गया है जिससे आए दिन वाहन सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।

आधा दर्जन हैंडपम्प पहले से है बंद

शिकायत में यह उल्लेख है कि इस भयंकर गर्मी में जलस्तर कम होने से पानी की समस्या बनी हुई है जबकि गांव के लगभग आधा दर्जन हेडपंप ऐसे हैं जिससे पानी ही नही आ रहा है। ऐसे में पानी टंकी से पानी सप्लाई कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्र जनता पीने के पानी तक के लिए तरस जाएगी।

पी एच ई विभाग पर उठ रहे सवाल
प्रस्तुत शिकायत में उल्लेखित है कि ठेकेदार द्वारा जिस टंकी का निर्माण किया गया है वो भी गुणवत्ताविहिन है. ऐसे निम्न स्तर के निर्माण के लिए केवल ठेकेदार ही नहीं, पीएचई विभाग के संबंधित मूल्यांकनकर्ता / सत्यापनकर्ता अधिकारी भी उतने ही जिम्मेदार हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here