सातवां पहर/रायगढ़-पवन शर्मा
दिनांक 24.01.2021 को छ.ग. प्रदेश गांड़ा चौहान समाज विकासखण्ड बरमकेला में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में रायगढ़ विकासखण्ड से अतिथि के रुप में जीवर्धन चौहान के अगुवाई में समाज के प्रमुख सामाजिक बंधु गुलाब चौहान, शशि चौहान, बरतराम सागर, सुंदर चौहान, भोलाराम चौहान, अनुप चौहान, लीलाधर चौहान शामिल हुये। जिसमें जीवर्धन चौहान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री का बरमकेला विकासखण्ड के सामाजिक बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया। प्रदेश गांड़ा चौहान समाज विकासखण्ड कार्यक्रम आयोजन के मुख्य अतिथि के रुप में समाज के एक मात्र विधायक किस्मतलाल नंद जी रहे। कार्यक्रम का अध्यक्षता प्रदेश गांड़ा समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरायपाली पूर्व विधायक रामलाल चौहान जी ने किया तथा पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदेश गांड़ा समाज के प्रदेश के महासचिव पुनीतराम चौहान के साथ-साथ पूरे प्रदेश के सभी बुद्धिजीव समाज के गणमान्य बंधुओ की उपस्थिति रही। कार्यक्रम बहुत भव्य एवं आकर्षित रहा जिसमें मुख्यरुप से गांड़ा समाज को प्रदेश स्तर में संगठित करने की बात कही गई। इस कार्यक्रम में गांड़ा समाज के किस्मतलाल विधायक के द्वारा बरमकेला विकासखण्ड में गांड़ा समाज का अपना निजी सामाजिक भवन बनाने के लिये 10 लाख रुपये का स्वीकृति प्रदान करने का वचन दिया। इस उच्च श्रेणी के सम्मेलन में समाज के लगभग 800 से 1000 समाज के सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही। जिसमें समाज के प्रतिभा बच्चों का 85 प्रतिशत से उपर लाया गया उनको प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बरमकेला विकासखण्ड मंडल के सभी समाज सामाजिक बंधुओ का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here