सातवां पहर/बिलासपुर
9893547444

एक रूपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा के माध्यम से छतीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आर के विज के द्वारा गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक शाला 27 खोली बिलासपुर की कक्षा 12वी गणित संकाय की होनहार छात्रा प्रिया क्षत्रिय की वार्षिक शुल्क 6715( छ हजार सात सौ पंद्रह रू) भरी गई ।

छतीसगढ़ के स्पेशल डीजीपी आर के विज

सीमा वर्मा ने बताया स्कूल प्रशासन ने इन्हे कॉल कर प्रिया के आर्थिक स्थिति के बारे में बताया, सीमा ने आर के विज सर को इसकी जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने तुरंत फीस के लिए हामी भर दी। विद्यालय परिवार की तरफ से डीजीपी श्री विज एव सीमा वर्मा का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
साथ मे प्रिया ने भी संकल्प लिया जब वो काबिल बन जाएगी तब एक बच्चे की फीस जमा जरूर करेंगी, सीमा वर्मा के द्वारा लगातार निस्वार्थ सेवा भाव से जरूरत मंद बच्चो की मदद की जा रही है

जानिए किस तरह आभार व्यक्त किया छात्रा प्रिया ने सीमा वर्मा एवं डीजीपी का, देखें वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here