सातवां पहर/मुंगेली
कोरोना संकट से उबरने एक राहत भरी खबर यही है कि अब 18 वर्ष से अधिक के लोगों को वेक्सीन लगाई जा रही है, कोरोना से बचने के लिए वेक्शिनेशन ही एकमात्र विकल्प है, इसी कड़ी में नगर के युवा पार्षद एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के रोहित शुक्ला ने भी कोरोना की वेक्सीन लगवाई। वेक्सीन लगाने के बाद उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वेक्सीन लगने के बाद मैं पूरी तरह से स्वस्थ हॅूं और मुझमें किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नही हुआ है। इसके बाद उन्होने कहा कि वेक्सीन सभी को लगवाना चाहिए यह पूरी तरह से सुरक्षित है।