ओशो पिरामिड ध्यान आश्रम मदनपुर में पांच दिवसीय ध्यान शिविर का आज उद्घाटन हुआ स्वामी गोपाल भारती द्वारा संचालित इस ध्यान शिविर में छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ के बाहर से 30 साधक इस शिविर में सम्मिलित हुए हैं आज शाम 6:30 से ओशो संध्या सत्संग ध्यान से इस शिविर की शुरुआत हुई कल सक्रिय ध्यान विपश्यना ध्यान कुंडलिनी ध्यान और संध्या सत्संग ध्यान होगा इसी तरह आने वाले 4 दिनों तक सक्रिय ध्यान और संध्या सत्संग के अलावा अन्य ओशो के विभिन्न ध्यान प्रयोग कराए जाएंगे