सातवां पहर/सक्ती-मनोज यादव
सक्ती नगर के सामाजिक संगठन देवांगन युवा संगठन समिति सक्ती के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 3 जनवरी दिन रविवार को परमेश्वरी पब्लिक स्कूल नारायण सागर रोड में आयोजित किया गया।

रक्तदान शिविर के अवसर पर सर्वप्रथम कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल ने मां परमेश्वरी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर को सफल बनाने मंगल कामना की इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिलोक चंद जायसवाल समर विजय सिंह डॉ दिलीप देवांगन समारू देवांगन लखन देवांगन एवं वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्रीमती विजय लक्ष्मी देवांगन एवं परमेश्वरी स्कूल के संचालक संतोष देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कर देवांगन युवा संगठन ने पुण्य का कार्य किया है उन्होंने कहा कि देवांगन युवा संगठन समिति का जब से गठन हुआ है तब से इस संगठन के द्वारा कई धार्मिक सामाजिक आयोजन के अलावा वृक्षारोपण स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य आयोजन किए जाते रहे हैं इस संगठन के द्वारा किए गए कार्यों से जहां अन्य संगठन को प्रेरणा मिलती है वही इस संगठन के द्वारा अन्य संगठनों से जुड़ कर भी कई कार्य पूर्व में किए जा चुके हैं

उक्त आयोजन में प्रयास सेवा संस्थान चांपा एवं धरम ब्लड बैंक का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ विशाल रक्तदान शिविर के दौरान जहां 142 लोगों ने ब्लड डोनेट किया वही इसमें 12 महिला एवं 130 पुरुषों का योगदान रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गोविंद देवांगन अध्यछ सतीश देवांगन सचिव , कोषाध्यक्ष डोमेन देवांगन, फडेन्द्र देवांगन उपाध्यछ सुभाष , राकेश केसव , देवेंद्र,लक्मन, तरुण, नरेश,हीरा, उमेश, राजेश, लोकेंद्र, विजय, सोनू, महेंद्र, दिलीप, उमाशंकर यस मस्तु देवांगन एवं समाज के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here