सातवां पहर/सक्ती-मनोज यादव
सक्ती। नगर के पत्रकार संघ की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल के लिए वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन शर्मा को अध्यक्ष चुना गया। 1 वर्ष के लिए 2019-20 के लिए बनी कार्यकारिणी कोरोना काल की वजह से सामाजिक कार्यों में सक्रियता से काम नहीं कर पाई थी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार मधुसूदन शर्मा को पुनः 1 वर्ष के लिए अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उन्हें 2021-22 की नवीन कार्यकारिणी के लिए अध्यक्ष चुना जाए। अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री शर्मा ने कहा कि वे पत्रकारों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। कोरोना काल में विचाराधीन कार्यक्रमों को आयोजित नहीं किया जा सका था जिसे इस वर्ष सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर राम नरेश यादव ने कहा कि पत्रकार संघ पत्रकारों की एकता के लिए कार्य करेगा। ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को मंच प्रदान करने के लिए पत्रकार संघ सदैव प्रतिबद्ध रहेगा।
आगे आ कर समाज हित में काम करेगा संगठन –
पत्रकार आगे आकर समाज के हित में काम करें इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी प्रकार संघ के विधिक सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे अधिवक्ता राकेश महंत एवं मनोज अग्रवाल ने मौजूद सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि वे संघ के निर्णय एवं सभी नियमों के तहत पत्रकारों को जहां विधिक सलाह एवं सहयोग की जरूरत होगी निःसंदेह उन्हें दिया जाएगा। बैठक में उत्तम अग्रवाल, भगत राम शर्मा, मनीष कथूरिया,दिनेश साहू, शिवनाथ बरेठ, सुरेश कृपलानी, भवानी तिवारी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में पुरुषोत्तम अग्रवाल, सुमित शर्मा, अरुण कुमार निराला, विक्की महंत, भानु प्रताप गबेल, विजय कुमार चंद्रा, नारायण प्रसाद राठौर, किशन कर्ष, परसन राठौर, प्रदीप शर्मा मौजूद रहे।